छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: पति की इन धमकियों से दुखी होकर पत्नी ने 2 साल के बच्चे के साथ की थी खुदकुशी - suicide in bilaspur

बिलासपुर में 5 मई को महिला और बच्चे की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली थी. पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति पहली पत्नी को घर वापस लाने की धमकी देकर दूसरी पत्नी से विवाद करता था. Bilaspur Crime News

Bilaspur News
बिलासपुर में आरोपी पति गिरफ्तार

By

Published : May 25, 2023, 10:52 AM IST

बिलासपुर: जिले के कोटा थाना क्षेत्र में बच्ची और मां की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम दिनेश यादव है. मृतका आरोपी की दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी से पति की नजदीकी बढ़ने के बाद दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा. इससे तंग आकर महिला ने 5 मई को पहले अपनी 2 साल की बच्ची को फांसी पर लटकाया और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी.

आरोपी दिनेश यादव की थी दूसरी शादी:पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम अमने का है. मृतका गीता बाई की शादी 2019 में दिनेश यादव के साथ सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार चूड़ी पहना कर हुई थी. छत्तीसगढ़ में चूड़ी पहनाकर शादी का मतलब है दूसरी शादी.शादी के बाद दोनों का जीवन अच्छे से चल रहा था. इनकी एक बेटी भी हुई. लेकिन इसी बीच आरोपी दिनेश यादव अपनी पहली पत्नी सुरेखा यादव से संपर्क बढ़ाने लगा. उससे व्हाट्सअप चैट और वीडियो कॉल कर बात करने लगा.

Dhamtari News: फेंसिंग तार में फंसी मिली मादा भालू की लाश

Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत

Jagdalpur News: मामूली विवाद में दोस्त बना दरिंदा, ऐसे किया दोस्ती का कत्ल !

पहली पत्नी को घर लाने की देता था धमकी:पति दिनेश यादव जब सौतन से बात करने लाग तो गीता ने पति को उससे बातचीत करने से मना किया. इस पर दिनेश उससे मारपीट और झगड़ा करने लगा. झगड़ा करने के बाद पहली पत्नी को घर वापस लाने और उसे घर से निकालने की धमकी देने लगा.

5 मई को क्या हुआ:5 मई को गीता ने पहले अपनी दो साल की बच्ची को फांसी पर लटकाया और फिर खुद भी जान दे दी. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि 5 मई को भी आरोपी ने गीता से लड़ाई झगड़ा किया था. आरोपी अपनी खुद की गाड़ी चलाता था. पत्नी से विवाद के बाद गाड़ी की बुकिंग पर अमरकंटक चला गया. इसी बीच गीता ने पहले बच्ची को फांसी पर लटकाया और फिर खुद भी फंदे से झूल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details