छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: घरेलू कलह में शख्स ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - क्राइम न्यूज

रतनपुर थाना अंतर्गत बिरगहनी गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गैंती से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पति ने खुद वारदात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

husband-arrested-for-murdering-wife-in-bilaspur
पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jul 19, 2020, 9:25 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर थाना अंतर्गत बिरगहनी गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गैंती मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच हमेशा कलह होता रहता था. रविवार को फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में आ कर पति ने अपनी पत्नी पर गैंती से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मर्डर का आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक आरोपी पति ने हत्या के बाद खुद पुलिस को इस बात की जानकारी दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची. जहां पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आरोपी पति गिरफ्तार

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

पुलिस के मुताबिक गैतीनुमा हथियार से वार कर आरोपी ने पत्नी को मौत के घाट उतारा है. आरोपी महेंद्र कुलदीप एक निजी स्कूल में शिक्षक है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं थे. अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था.

वारदात में उपयोग हथियार जब्त

13 जुलाई को हुई थी महिला की हत्या

बता दें कि बिलासपुर जिले के रतनपुर इलाके में हत्या, लूट समेत अन्य आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन पुलिस इन वारदात पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है. अभी हाल ही में कोटा के छुइयापारा ग्राम पंचायत में भतीजे ने अपनी 50 वर्षीय बड़ी मां को तीर मार कर घायल कर दिया था. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस परदेशी बाई को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details