बिलासपुर:गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बात आरोपी पति फरार चल रहा था.
पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. एक मार्च को एमसीएच अस्पताल में खोडरी गांव की रहने वाली बिंदेश्वरी यादव को गंभीर हालत में उसके परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. शिकायत मिलने के बाद से पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही थी.
पढ़ें:बेमेतराः मंगेतर की मौत के बाद परेशान युवक ने लगाई फांसी
विवाद से तंग आकर लगाई थी आग
पुलिस ने जांच में पाया कि सारबहरा का रहने वाले दीपक यादव ने खोडरी की रहने वाली विंदेश्वरी यादव से पिछले साल मंदिर में शादी की थी. शादी के कुछ ही दिन बाद पति ने अपनी पत्नी को उसके मायके पहुंचा दिया और वह रोज वहां आना-जाना करता था. 29 फरवरी को दीपक यादव हमेशा की तरह पत्नी के मायके पहुंचा और रात के 10 से 11 बजे के बीच पत्नी से झगड़ा करने लगा. विवाद से तंग आकर रानी ने खुद पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा ली. इसके बाद फौरन ही रानी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
डेढ़ साल की भामा और हथिनी उमादेवी की दोस्ती बनी मिसाल
पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश
महिला के परिजन ने आरोपी पति के खिलाफ गौरेला थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी. शुक्रवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया है, जिसके बाद पुलिस ने दीपक यादव के घर में दबिश दी और गिरफ्तार कर लिया.