बिलासपुर:कोटा थाना क्षेत्र के बंधवा पारा में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति बार-बार उससे दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2015 में रायपुर के मोहदा पारा में रहने वाले अहमद कुरैशी के साथ हुआ था. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही अहमद उससे दहेज की मांग करते हुए उसे परेशान करना शुरू कर दिया था. पीड़िता ने बताया कि अहमद उसे अपने मायके से कार लाने की मांग को लेकर परेशान किया करता था. पीड़िता ने बताया कि मांग पूरी नहीं करने के कारण बीमार पड़ने पर उसका इलाज भी नहीं कराता था. जिससे तंग आकर महिला ने अपने पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: गर्भवती पत्नी से दहेज के लिए मारपीट करता था पति, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे दहेज प्रताड़ना के केस
छत्तीसगढ़ में दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. 11 सितंबर को कोरिया की एक महिला ने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उसकी शिकायत थाने में की थी. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि उसका पति दहेज कम लाने और बाइक नहीं दिए जाने की बात कहकर उसे मारता-पीटता था. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा 17 सितंबर को बिलासपुर के मस्तूरी थाना पुलिस ने दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने वाली सास और पति को रायगढ़ से गिरफ्तार किया है. दोनों पर पीड़िता बहू ने आरोप लगाया है कि वे दहेज के तौर पर मोटरसाइकिल और सोने के गहने की मांग करते थे. वहीं 27 अक्टूबर को रतनपुर थाना क्षेत्र के गढ़वट गांव में रहने वाली एक गर्भवती महिला ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति बार-बार उससे दहेज लाने को लेकर मारपीट करता है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया है.