छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bilaspur crime news पत्नी की उंगली काटने वाला आरोपी पति गिरफ्तार - मेकाहारा अस्पताल

कोटा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कोर्ट केस वापस नहीं लेने पर पत्नी के हाथों पर धारदार हथियार से वार किया था. जिसके बाद उसकी हाथ की उंगलिया कट गई थी.

bilaspur crime news
पत्नी की उंगली काटने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2023, 5:52 PM IST

बिलासपुर :कोटा थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में अपने पत्नी के हाथ के पंजे को काटकर अलग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था.कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि ''14 फरवरी को कपसिया कला कोटा के रहने वाले अविनाश जगत थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया थी कि उसकी बहन ज्योति रानी जगत की शादी 2021 में मुंगेली जिले के फास्टरपुर के रहने वाले प्रशांत लाल उर्फ मोटू से हुई थी. प्रशांत लाल उर्फ मोटू शादी के बाद से अविनाश की बहन ज्योतिरानी जगत से छोटी छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा करता था.जिसके कारण करीब एक साल से उसकी बहन ज्योतिरानी जगत ग्राम कपसियाकला अपनी मायके पर आकर रहती थी इस मामले मे पति-पत्नी का विवाद का मामला बिलासपुर के कुटुंब न्यायालय में भी चल रहा है.''

कब हुई थी वारदात :13 फरवरी को रात के समय ज्योतिरानी अपने परिवार सहित खाना खकर कमरे मे सोई हुई थी. इसी बीच करीबन 10:30 बजे प्रशांत लाल अपनी पत्नी के गांव कपसियाकला पहुंच गया.इसके बाद अपनी पत्नी के कमरे के दरवाजे को तोड़कर घुस गया.इस दौरान उनका आपस में विवाद हुआ. तब महिला के पति ने कोर्ट में चल रहे केस को वापस लेने कहकर गाली गलौज कीऔर जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान ज्योति ने केस लेने से मना किया. जिसके बाद मोटू ने मारपीट करते हुए ज्योतिरानी जगत के बाएं हाथ के पंजे पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिससे उसकी उंगली कटकर अलग हो गई.वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें- गाड़ियों में आग लगाने वाला गैंग सक्रिय लेकिन पुलिस के हाथ खाली

फरार आरोपी की हुई गिरफ्तारी :घायल ज्योति रानी का इलाज रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है.घटना के बाद से आरोपी प्रशांत लाल उर्फ मोटू फरार चल रहा था जिसकी तलाश लगातार फास्टरपुर और अन्य जगहों पर जारी था.पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली आरोपी ग्राम दाधापारा चकरभाठा के पास एक कोल डिपो पर है. इस पर कोटा पुलिस की टीम दाधापारा पर पहुंची. तो आरोपी को पुलिस आने की भनक लग गई तो वह दाधापारा से ट्रक में बैठकर भाग रहा था. कोटा पुलिस ने पीछा करते-करते दाधापारा फाटक के पास आरोपी प्रशांत को हिरासत में ले लिया.इसके बाद उसे थाना कोटा लेकर पहुंचे और न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details