बिलासपुर:वन मंडल क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से 8 जंगली सूअरों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग बिलासपुर की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. इस दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर मांस और शिकार के लिए उपयोग में लाए गए सामान को जब्त किया गया. wild boar died due to electrocution in bilaspur
करंट लगाकर सूअरों का शिकार:बिलासपुर उप वन मंडल अधिकारी सुनील कुमार को सूचना मिली कि खड़कपुर परिसर में नागेश्वर पटेल के प्लॉट में इतवार सिंह और अन्य सात लोगों ने करंट लगा कर रखा हुआ है. पूछने पर आठ जंगली सूअर जिसमें 5 मरे हुए और 3 को काटकर टुकड़ों में घर के कमरे में छिपाकर रखा हुआ था." जंगली सूअर को काटने के लिए चार टंगिया साथ में चापड़ हंसिया जीआई तार 100 मीटर कनेक्शन, तार खूंटी और 170 किलो कच्चा माल जब्त किया गया है.