बिलासपुरः शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर-निगम द्वारा मकान को तोड़ा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम तोड़-फोड़ ज्यादा कर रहा है और निर्माण का कोई काम नजर नहीं आ रहा है.साथ ही निगम पर आरोप भी लग रहा है कि एक काम पूरा नहीं हुआ और दूसरा शुरू कर दिया गया.
शहरों को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाने की सूची में छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर को भी चयन किया गया है.वहीं इसकी जिम्मेदारी नगर-निगम बिलासपुर को दी गई है. शहर में पिछले लंबे समय से सीवरेज कार्य को अब तक उसी तरह ढुलमुल तरीके से खींचा जा रहा है. वहीं अब नगर निगम ने सड़कों को स्मार्ट बनाने के नाम पर दशकों से बसे लोगों के घरों को उजाड़ने का काम करना चालू कर दिया है.साथ ही कहा जा रहा है कि एक काम को अधूरा छोड़ दूसरे को चालू कर दिया गया.वहीं शहर वासियों को फिर से परेशानियों की ओर धकेलने का नगर-निगम कर रहा है.
पढ़ें-स्मार्ट बाजार' कहीं छीन न ले गोल बाजार के दुकानदारों का रोजगार