छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घर में अचानक लगी आग, दो बाइक समेत घर का सामान जलकर राख - घर के सामान जलकर राख

गौरेला के गुरुकुल इलाके में एक सूने मकान में अचानक आग लग गई, जिससे घर के बरामदे में खड़ी दो मोटरसाइकिल जलकर हुई राख हो गई.

Household items including two bikes burnt to ashes in bilaspur
घर में अचानक लगी आग

By

Published : Nov 26, 2019, 3:51 AM IST

बिलासपुर: गौरेला के गुरुकुल इलाके में एक सुने मकान में अचानक आग लग गई. इलाके के लोगों ने जानकारी लगते ही फायर ब्रीगेड को सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही घर में रखे सामान जलकर खाक हो गए. वहीं बरामदें में रखी दो बाइक भी आग की चपेट में आ गई.

घर में अचानक लगी आग

दरअसल, पेंड्रा गौरैला मुख्यमार्ग पर स्थित रिहायशी इलाके के एक घर में रहने मख्तार खान अपने पूरे परिवार के साथ रिस्तेदारी में गए हुए थे. उनके सूने मकान में अचानक शाम को आग लग गई. देखते ही देखते पूरा घर आग में धूंधूकर जल गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रीगेड़ तको दी, लेकिन पहुंचने तक सब खाक हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है मुख्तार खान का परिवार बेहद गरीब परिवार है, जो सायकल रिपेरिंग की दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details