बिलासपुर: तखतपुर में बीती रात आए तेज आंधी-तूफान की वजह से सब्जी विक्रेता को भारी नुकसान हुआ है. वहीं इस हादसे में कोई जन-हानि नहीं हुई है.
बिलासपुर: तूफान ने छीन लिया आशियाना, आंखों के सामने उजड़ा घरौंदा - तूफान
बीती रात आए तेज आंधी-तूफान की वजह से सब्जी विक्रेता के घर की छत उड़ गई.
तखतपुर में अचानक आए तेज आंधी- तूफान और बारिश की वजह से कई लोगों को काफी नुकसान हुआ है. नगर वार्ड 10 के निवासी वीरेंद्र देवांगन सब्जी विक्रेता है. वह बिलासपुर जा कर सब्जी व्यवसाय कर जीवन यापन करता है. बीते गुरुवार को रात में आए तेज आंधी तूफान ने घर की छत को उडा़ दिया.
बता दें कि यह घटना जब हुई थी तब सब्जी विक्रेता के परिवारवाले घर पर ही मौजूद थे. हालांकि इस हादसे में किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं घर का सारा सामान तितर-बितर हो गया. फिलहाल प्राकृतिक आपदा पीड़ित शासन से सहायता की आस लगाए बैठा है.