छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Hotel Operator Assaulted case: ढाबा में घुसकर मारपीट करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित पंजाबी तड़का ढाबा में मारपीट के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. तारबाहर थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

youth arrested for Created Ruckus
मारपीट करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2023, 2:05 PM IST

मारपीट करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

बिलासपुर: बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में ढाबे के भीतर घुसकर मारपीट करने के मामले में वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने गुंडागर्दी करते हुए ढाबा संचालक के साथ मारपीट करते हुए ढाबे में तोड़फोड़ मचाया था.

क्या था पूरा मामला: बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित पंजाबी तड़का ढाबा में 24 जून की रात कुछ युवकों ने भारी उत्पात मचाया था. ढाबा संचालक, कर्मचारियों के साथ ही कस्टमर से भी मारपीट और तूटपाट की गई थी. आरोपियों ने ढाबे में जमकर तोड़फोड़ किया था. मामले में आरोपीयों को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करण लहरें, वासु, लक्की नाम के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ् तार किया है.

पुरानी रंजीश का लिया था बदला:कुछ दिनों पहले युवक व्यापार विहार स्थित ढाबे में पहुंचे और शराब खरीदने के लिए ढाबा संचालक से पैसे की मांग की. संचालक अमोलक सिंह ने पैसे देने से मना किया. तीनों युवकों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए ढाबे में घुसकर उनको जान से मारने की धमकी दी. सजिसके बाद आरोपी जमकर मारपीट करने लगे. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वहीं कर्मचारी राजकुमार चेलकर ने बीच-बचाव किया, तो उसके साथ भी इन आरोपियों ने मारपीट करते हुए कुर्सी टेबल और बर्तन से तोड़फोड़ कर दिया. एक युवक ने स्टील के गंजी को उठाकर ढाबे संचालक के सिर पर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं पर गिर गया. इन सबके बावजूद तीनों युवकों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गए थे.

Miscreants Created Ruckus: बिलासपुर के ढाबे में बदमाशों का हंगामा, संचालक से मारपीट कर की लूटपाट
Hotel Operator Assaulted: होटल संचालक से बदमाशों ने की मारपीट, तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल
Durg Viral Video: धर्मांतरण पर भड़की भीड़, महिला और लड़की को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

पुलिस ने तीन बदमाशओं को किया गिरफ्तार:l ढाबा संचालक ने मारपीट और तोड़फोड़ की रिपोर्ट तारबाहर पुलिस थाना में दर्ज कराई थी. शिकायत मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच ममें जुटी थी. तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक की टीम ने हमला करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की है. तालापारा के रहने वाले तीन युवकों वासु कुर्रे, राजेश लहरे, लव कुर्रे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा इस मामले में संबंधित धाराओं के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details