गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर प्रदेश हर दिन सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. लगातार अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी की खबरे सामने आ रही है. पेंड्रा हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप के सदस्यों ने इस कमी को दूर करने के लिए सराहनीय कदम उठाया है. ग्रुप के सदस्य जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा रहे हैं. ग्रुप पिछले कई साल से ब्लड डोनेशन का काम कर रही है.
छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन भरपूर होने का दावा, फिर क्यों जा रही है मरीजों की जान ?
कोरोना की दूसरी लहर के साथ संक्रमित मरीजों में ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. देशभर में ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. पेंड्रा का हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप इस कठिन समय में लोगों की मदद के लिए आगे आया है. ग्रुप के सदस्यों ने कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन सप्लाई करने का बीड़ा उठा लिया है. होम आइसोलेशन या अस्पताल में रेफर होने वाले मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं.