बिलासपुरः प्रदेश के गृहमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को जिला खनिज न्यास संस्थान (डीएमएफ) की शासी परिषद की बैठक की. बैठक में जिले के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित गांवों में 12 करोड़ 21 लाख रुपए के 113 कार्यों स्वीकृति दी गई. वर्चुअल बैठक में विधान सभा बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर और बेलतरा स्थित 5 स्कूलों को उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल योजना के तहत विद्यालयों को विकसित करने के लिए 4 करोड़ 74 लाख रूपए की मंजूरी दी गई. वहीं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना के तहत जिले के कुपोषित बच्चों के लिए अतिरिक्त आहार के लिए 1 करोड़ 9 लाख 64 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई.
कोरोना संक्रमण को लेकर हुई चर्चा
जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर आने की भी आशंका जताई जा रही है. उन्होंने इससे निपटने के लिए कलेक्टर को ठोस रणनीति बनाने के निर्देश भी दिए. गृह मंत्री ने कहा कि यह संभावना जताई जा रही है कि, तीसरी लहर में बच्चे अधिक प्रभावित होंगे. इसको ध्यान में रखते हुए सभी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाने जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिले के खनन प्रभावित गांवों के विकास के लिए अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करने के निर्देश दिए.