छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तीसरी लहर से बचने के लिए रणनीति के साथ ब्लैक फंगस के मरीजों की करें मॉनिटरिंग: ताम्रध्वज साहू

गृह और जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर (Collector Dr. Sarrans mittar) से चर्चा की. मंत्री ने जिले में कोरोना संक्रमण और उसके इलाज की समीक्षा की. जिले के प्रभारी मंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए बेहतर रणनीति बनाने और बिलासपुर में ब्लैक फंगस (Black fungus in Bilaspur) के मरीजों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.

Home Minister Tamradhwaj Sahu discusses with officers
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों से की चर्चा

By

Published : May 18, 2021, 9:28 PM IST

बिलासपुर: जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से मंगलवार को अधिकारियों के साथ चर्चा की. मंत्री बिलासपुर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bilaspur), बचाव और इलाज की समीक्षा की. उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) को देखते हुए पहले से बेहतर रणनीति बनाने के निर्देश दिए. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था और मितानिनों को प्लस ऑक्सीमीटर देने का सुझाव दिया. ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के मरीजों की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए. बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इसकी एडवायजरी जारी करने कि निर्देश दिए.

नारायणपुर में कोरोना संक्रमित डॉक्टर ने संक्रमित महिला की कराई सुरक्षित डिलीवरी

सिम्स में हो रहा ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज

बैठक में कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने बताया कि जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज सिम्स में हो रहा है. मरीजों के इलाज के लिए सिम्स में डाॅक्टरों की एक समिति गठित की गई है. मंत्री ने मितानिनों को मितानिन किट में प्लस ऑक्सीमीटर देने का भी सुझाव दिया. ब्लॉक स्तर पर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. कोविड इलाज में संलग्न निजी अस्पतालों की समय-समय पर बैठक लेकर इन पर नियंत्रण रखने का सुझाव दिया. साहू ने पात्रता अनुसार लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने को कहा. जरूरतमंद व्यक्तियों का आयुष्मान और डाॅ. खूबचंद बघेल योजना (Dr. Khoobchand Baghel Yojna) के तहत इलाज करवाने के निर्देश दिए.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बघेल सरकार के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा 20 मई को देगी धरना

40 शासकीय और निजी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का हो रहा इलाज
बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने चित्रकूट, प्रयास आवासीय विद्यालय, आयुर्वेदिक काॅलेज, बिल्हा, तखतपुर, कोटा रतनपुर और मस्तूरी में कोविड केयर सेटर बनाने की जानकारी दी. इसके लिए डीएमएफ और एसडीआरएफ मद से व्यवस्था की गई है. जिले के 40 शासकीय और निजी हॉस्पिटल के माध्यम से कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details