छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Preparation of Holika dahan 2023 : बिलासपुर में गौ काष्ठ से जलेगी होलिका, पर्यावरण की होगी सुरक्षा - Preparation of Holika dahan 2023

होली के लिए लकड़ी की जगह गौ काष्ठ का उपयोग करने छत्तीसगढ़ सरकार की अपील का असर दिखने लगा है. गौ काष्ठ से होली दहन के लिए बिलासपुर के चार गौठान में गौ काष्ठ तैयार किये जा रहे हैं. होलिका दहन करने वाले गौ काष्ठ की खरीदी करने गौठान में ऑर्डर भी दे रहे हैं.

Preparation of Holika dahan 2023Etv Bharat
बिलासपुर में गौ काष्ठ से जलेगी होलिका

By

Published : Mar 6, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 9:11 PM IST

बिलासपुर में गौ काष्ठ से जलेगी होलिका

बिलासपुर:होलिका दहन में लकड़ी की जगह गौ काष्ठ के उपयोग से हजारों पेड़ों की बलि रुक जाएगी. जिससे पर्यावरण का बचाव होगा.महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को अच्छी खासी आर्थिक लाभ भी मिलेगा.होली में हजारों क्विंटल लकड़ी जलाई जाती है. लकड़ी जलाने के लिए कई हरे भरे पेड़ों की बलि दी जाती रही है.लकड़ी नहीं जलाकर उसकी जगह गौ काष्ठ का इस्तेमाल करने की अपील राज्य सरकार ने की है. इसके लिए बिलासपुर के चार गौठान में गौ काष्ठ तैयार किये जा रहे है.

लकड़ियों की होगी कम खपत :ये गौ काष्ठ होलिका दहन के लिए तैयार किया जा रहे हैं. ताकि होली दहन में लकड़ी की जगह गौ काष्ठ से होली जलाई जाए. शहर में होलिका दहन करने वाले समितियां होलिका दहन के लिए आठ से दस क्विंटल लकड़ी लेकर होलिका दहन करते हैं. शहर में एक सौ से दो सौ समितियां होलिका दहन करती हैं. उतने ही मोहल्ला और गलियों में होलिका दहन किया जाता है. जिसमें हजारों क्विंटल लकड़ी जलाई जाती है. गौ काष्ठ से अब लकड़ी की खपत कम होने की संभावना है.

गौ काष्ठ की वजह से लकड़ी की डिमांड कम :होलिका दहन के लिए पिछले कुछ सालों में लकड़ियों की डिमांड ज्यादा रहती थी.इसलिए टिंबर व्यवसाई जलाऊ लकड़ी की अच्छी खासी है स्टॉक रखते थे. गौ काष्ठ के उत्पादन के साथ इसकी डिमांड को देखते हुए अब टिंबर व्यवसाई होलिका दहन के लिए बहुत ही कम लकड़ी स्टॉक करते हैं. बिलासपुर के शनिचरी बाजार के टिंबर व्यवसाई योगेश पटेल ने बताया कि ''होलिका दहन के लिए पिछले सालों के मुकाबले इस साल लोगों में जागरूकता बढ़ी है. वे लकड़ी की जगह गौ काष्ठ का उपयोग कर रहे हैं.''

ये भी पढ़ें-होलिका दहन के दौरान ना करें ये गलतियां

कितने का मिला ऑर्डर :तिफरा गौठान में काम कर रही महिला स्व सहायता समूह को ठंड से लेकर अब तक 300 क्विंटल गौ काष्ठ का ऑर्डर मिल चुका है. उनके गौठान से अभी तक 286 क्विंटल गौ काष्ठ की सप्लाई भी हो चुकी है. लोगों में जन जागरूकता बढ़ने की बात कहते हुए महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष आरती ध्रुव ने बताया कि ''होलिका दहन के लिए भी उन्हें अच्छा खासा आर्डर मिला है. उनकी समूह में 14 सदस्य हैं, जिन्हें इस बार होलिका दहन में इतना पैसा मिल जाएगा कि वह इसके बिकने के बाद अच्छा खासा प्रॉफिट कमा लेंगी. अपना परिवार का पालन पोषण कर लेंगे.''

Last Updated : Mar 6, 2023, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details