छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हिर्री और चकरभाठा पुलिस स्टेशन को आदर्श थाना बनाने की कवायद शुरू - पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा

बिलासपुर के हिर्री और चकरभाठा थानों को आदर्श थाना बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है. रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. पुलिस महानिरीक्षक और अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण भी किया है.

Hirri and Chakarbhatha Police Station being made Adarsh police station
आदर्श थाना बनाने की कवायद शुरू

By

Published : Jan 2, 2021, 4:48 PM IST

बिलासपुर: जिले के सरहद पर स्थित हिर्री और चकरभाठा थाने को आदर्श थाना बनाने की योजना है. पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने थानों का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के बाद आदर्श थाना बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई.

आदर्श थाना बनाने की कवायद शुरू

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव और नगर पुलिस अधीक्षक सुनील डेविड के निर्देशों पर आदर्श थाना बनाया जा रहा है. इसके लिए सबसे पहले थाना स्थित मैदान की समतलीकरण का काम किया जा रहा है. ताकि परिसर को विस्तारित करने बाउंड्रीवाल का कार्य भी तेजी से चल रहा है.

पढ़ें:प्रदेश के पहले आदर्श थाने का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया लोकार्पण

आदर्श थाने में सबकुछ नया

थाना भवन को नया रूप देने के लिए रंग रोगन का कार्य भी किया जा रहा है. पुराने भवन के अलावा नए भवन को भी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. परिसर में खाली पड़ी जमीन का उपयोग किए जाने की भी तैयारी है. पुलिसकर्मियों के पुराने और खाली मकानों को तुड़वाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने बताया कि दोनों ही थानों को आदर्श रूप देने के बाद क्षेत्र में नई पुलिसिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे पुलिस प्रणाली में भी सकारात्मक सुधार होगा. आम जनता को थाना आवागमन में और कार्रवाई में नई सुविधा मिलेगी.

पढ़ें:पब्लिक फ्रेंडली थाना के रूप में विकसित हुआ बालको पुलिस स्टेशन

आजादी से पहले का थाना

साल 1926 में हिर्री थाना स्थापित किया गया था. फिलहाल थाने के भवन की हालत जर्जर है. चकरभाटा थाना परिसर में भी पुलिस कर्मियों के लिए बनाया गए मकान 1952 से जर्जर हालात में थे. नई कवायद के बाद दोनों ही थानों को नए भवन की सौगात मिलेगी. वहीं पुलिस कर्मियों को भी रहने में सुविधा मिल सकेगी. भवन, इमारत, और परिसर इन सबके सुधार के बाद पुलिसिंग में कैसा सुधार आएगा यह देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details