छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में एयरपोर्ट को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने तलब किया जवाब - Bilaspur Airport Review Petition

बिलासपुर में डोमेस्टिक एयरपोर्ट शुरू करने को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जवाब तलब किया है.

बिलासपुर एयरपोर्ट

By

Published : Sep 20, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 9:02 PM IST

बिलासपुर : हाईकोर्ट ने बिलासपुर के एयरपोर्ट की मांग को लेकर लगाई गई पुर्नविचार याचिका पर सुनवाई करते हुए संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब तलब किया है.

बिलासपुर में एयरपोर्ट को लेकर लगी याचिका पर सुनवाई

उच्च न्यायालय ने मामले में सुनवाई करते हुए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन, राज्य सरकार समेत अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और अभी तक की प्रोगेस रिपोर्ट भी तलब की है. मामले में आगामी सुनवाई अगले शुक्रवार को रखी गई है.

मामले में शहर के वरिष्ठ पत्रकार कमल दुबे ने फरवरी 2017 में एक जनहित याचिका लगाकर बिलासपुर में डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सुविधा की मांग की थी. इस मामले में लंबे समय तक हाईकोर्ट में बहस चली, लेकिन हाईकोर्ट के आखिरी निर्देश के 9 महीने बीत जाने के बाद भी कोई पहल नहीं की गई, जिसे देखते हुए याचिकाकर्ता कमल दुबे ने एक पुर्नविचार याचिका दायर की जिस पर आगामी शुक्रवार को अब सुनवाई निर्धारित की गई है.

Last Updated : Sep 20, 2019, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details