छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरक्षक भर्ती मामला, अगली सुनवाई तक विज्ञापन जारी करने पर HC की रोक - आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त

साल 2017 में हुआ आरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी नहीं किए जाने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. जिसकी सुनवाई की बाद याचिका निरस्त कर दी गई है. इस मामले में अगली सुनवाई तक विज्ञापन जारी करने पर हाईकोर्ट की रोक लगा दी गई है.

High court stays ban on advertisement
न्यायालय में याचिका दायर

By

Published : Dec 20, 2019, 4:55 PM IST

बिलासपुर: 2259 पदों पर आरक्षकों की भर्ती निरस्त करने के विरुद्ध दायर याचिका को उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच ने खारिज कर दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को इस मामले में हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. मामले में सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने शासन से आरक्षक भर्ती के लिए जारी किए जाने वाले विज्ञापन पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दिया है. इस मामले में कोर्ट ने शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. अब इस केस में अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी.

बता दें कि पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ताओं की याचिकाओं को खारिज किया गया था. कोर्ट ने कहा था कि भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी किए गए विज्ञापन में तब रमन सरकार के बनाए गए नियम के तहत भर्ती होनी थी. लेकिन राज्य में सरकार बदलने के बाद भूपेश सरकार ने पहले के नियम में संशोधन कर दिया. संशोधित नियमों के तहत पूर्व की भर्ती प्रक्रिया नहीं हो रही थी. इसलिए मौजूदा सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया.

पढे़:राजनांदगांव: वेतन के लिए मजदूरों ने लगाई प्रशासन से गुहार

आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त
2017 में हुए आरक्षक परीक्षा के परिणाम जारी नहीं किए जा रहे थे. जिसको लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी. जिस पर न्यायालय ने 2 महीने के अंदर डीजीपी को मामले का निराकरण करने हेतु आदेश जारी किया था. लेकिन शासन ने आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया. जिसके बाद जस्टिस गौतम भादुरी की सिंगल बेंच ने कुछ दिनों पहले सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details