छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के मामले में भूपेश सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका - thaneshwar sahu

भूपेश सरकार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सियाराम साहू की जगह पर थानेश्वर साहू को राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष बनाए जाने के राज्य सरकार के फैसले को बिलासपुर हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है.

Big blow to Bhupesh government from High Court
सियाराम साहू

By

Published : Jun 10, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 2:42 PM IST

बिलासपुर: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के मामले में भूपेश सरकार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. बिलासपुर हाईकोर्ट ने डॉ सियाराम साहू के स्थान पर थानेश्वर साहू को राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष बनाए जाने के राज्य सरकार के फैसले को निरस्त कर दिया है.

भूपेश सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका

'माल्या और मोदी कर्ज लेकर भाग सकते हैं लेकिन किसान कहां जाएगा ?'


ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉ सियाराम साहू ने इसे सत्य और न्याय की जीत बताया है और जल्द फिर से प्रभार ग्रहण करने की बात कही है. भाजपा नेता और पूर्व विधायक सियाराम साहू को पद से हटाते हुए भूपेश सरकार ने पिछले साल थानेश्वर साहू को राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर दिया था. राज्य सरकार के इस फैसले को सियाराम साहू ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. अपनी याचिका में सियाराम ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही सरकार पर द्वेषपूर्ण तरीके से उन्हें पद से हटाने का आरोप लगाया था.

सियाराम साहू
सियासी बयानबाजी भी शुरू


इधर इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवजी भाई पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं'. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा है कि आज कानून की अदालत में बेइज्जती हुई है, 30 माह बाद जनता की अदालत में होगी.

भूपेश सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका
Last Updated : Jun 10, 2021, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details