बिलासपुर:चकरभाटा में हवाई सेवा शुरू करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शासन से 3सी कैटेगरी एयरपोर्ट की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.जिसे शासन को अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश करना होगा.
चकरभाठा एयरपोर्ट मामले में हाईकोर्ट ने शासन से मांगा स्टेटस रिपोर्ट - chakrabhatha airport case
चकरभाठा एयरपोर्ट मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने शासन से 3सी कैटेगरी एयरपोर्ट की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.
दरअसल सुनवाई के दौरान शासन की ओर से 3सी कैटेगरी एयरपोर्ट 15 दिनों में तैयार करने की बात कही गई, साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को निरीक्षण करने को भी कहा गया, जिसके बाद कोर्ट ने रिपोर्ट पेश करने को कहा.
बता दें, हवाई सेवा शुरू करने के लिए कोर्ट में पहले भी जनहित याचिका दायर की गई, जिस पर लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने दिशा निर्देश के साथ निराकृत कर दिया था, लेकिन 9 महीने बाद भी हवाई सेवा शुरू नहीं होने के बाद याचिकाकर्ता कमल दुबे ने दोबारा PIL दाखिल की, जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शासन से स्टेटस रिपोर्ट मांगी. मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी. पूरे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन और पी पी साहू की डिवीजन बेंच की तरफ से की गई.