बिलासपुर : सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में बदलने पर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी किया है. राज्य शासन ने प्रदेश के करीब 200 से ज्यादा स्कूलों को मीडिल से हायर सेकेंडरी तक अंग्रेजी मीडियम में बदलने का निर्णय लिया था. इसके खिलाफ जशपुर निवासी और संस्था अंक भारती के संयोजक डॉ रविन्द्र वर्मा ने जनहित याचिका दायर की है. इसके अलावा हिंदी अंकों का प्रयोग बंद करने पर भी एक पीआईएल लगाई गई है.
पढ़ें : राज्य के सभी बड़े शहरों में अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट स्कूल किए जाएंगे शुरू
चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच में याचिकाकर्ता ने खुद पैरवी की है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा कि पिटिशन में कुछ तकनीकी सुधार की जरूरत है. स्कूलों के अलावा हिंदी के अंकों को लेकर भी जनहित याचिका लगाई गई है. याचिका में कहा गया कि हिंदी माध्यम के विद्यालय बंद होने से हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा. अंग्रेजी स्कूल खोलने पर आपत्ति नहीं है. लेकिन हिंदी माध्यम स्कूलों को बन्द न किया जाए. जिस तरह से पढ़ाई की योजना है और हिंदी अध्यापकों का थोक में तबादला किया जा रहा है. उससे शिक्षा के बुनियादी ढांचे पर असर पड़ेगा.