छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हवलदार की पत्नी की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, शहरी क्षेत्र में पदस्थापना के आदेश

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थ हवलदार की पत्नी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की पदस्थापना शहरी क्षेत्र में करने के आदेश दिया है.

High court ordered posting of teacher in urban area school in Bilaspur
हवलदार की शिक्षिका पत्नी की याचिका पर हाईकोर्ट की सुनवाई

By

Published : Mar 16, 2020, 10:24 PM IST

बिलासपुर:नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थ हवलदार की पत्नी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया है कि, वह याचिकाकर्ता की पदस्थापना शहरी क्षेत्र में कर मामले का नियमानुसार निराकरण करे.

हवलदार की शिक्षिका पत्नी की याचिका पर हाईकोर्ट की सुनवाई

आठवीं बटालियन राजनांदगांव में पदस्थ हवलदार धर्मेंद्र गज्बे की पदस्थापना माओवादी प्रभावित क्षेत्र में की गई है. उनकी पत्नी संगीता गजमेर राजनांदगांव जिले के माओवादी प्रभावित क्षेत्र अंबागढ़ चौकी के ग्राम बूटा कसाई स्थित हाई स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ है.

जान की सुरक्षा की मांग

संगीता का 4 साल का बेटा है. बेटे और खुद की जान की सुरक्षा के लिए उन्होंने राजनंदगांव बटालियन कमांडेंट से अनुरोध किया था कि उनकी पदस्थापना शहरी क्षेत्र में कर दी जाए. कमांडेंट ने राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर सुरक्षा का हवाला देते हुए संगीता की पदस्थापना शहरी क्षेत्र के स्कूल में किए जाने की मांग की थी. जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई नहीं किये जाने पर संगीता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. जिसमें उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में पदस्थापना की मांग की थी.

पढ़ें- श्री रामचंद्र स्वामी ट्रस्ट की याचिका पर 19 मार्च को होगी अगली सुनवाई

मामले पर सुनवाई के बाद जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने राजनांदगांव जिला शिक्षा अधिकारी को संगीता की पदस्थापना शहरी क्षेत्र में कर मामले का नियम अनुसार निराकरण करने का आदेश जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details