बिलासपुर: बीते एक नवंबर 2022 में रायपुर के एम्स अस्पताल के पास ओरियाना कार्यक्रम हुआ था. इसमें कई सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था और देर रात तक कार्यक्रम चला. मामले को लेकर हाईकोर्ट में एक नई याचिका लगी है. याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने रायपुर कलेक्टर और एसपी से इस मामले में जवाब मांगा है. याचिका में कहा गया है कि "प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के बाद भी ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इसी तरह ओरियाना नाम के कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के बगल में देर रात तक ध्वनि प्रदूषण किया गया है, जिससे मरीजों के साथ अन्य लोगों को काफी तकलीफ हुई है. मामले में रायपुर कलेक्टर और एसपी अपना जवाब पेश करेंगे."
हाईकोर्ट की डबल बेंच ने की सुनवाई:राजधानी में ध्वनि प्रदूषण के मामले में रायपुर कलेक्टर और एसपी के खिलाफ एक और अवमानना याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट की डबल बेंच के जस्टिस पीसैम कोशी और जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू ने रायपुर कलेक्टर, एसपी को नोटिस जारी किया है. इससे पहले रायपुर कलेक्टर और एसपी को ध्वनि प्रदूषण के मामले में अवमानना याचिका दायर हो चुकी है. छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति ने तीसरी याचिका दायर की थी, जो अभी लंबित है.