बिलासपुर: हाईकोर्ट में पुलिस उत्पीड़न के कारण आत्महत्या करने के मामले में याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट से सीबीआई जांच को लेकर आदेश जारी करने की मांग की गई है. याचिका पर सुनवाई हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सुनवाई की. हाईकोर्ट ने डीजीपी डीएम अवस्थी, बिलासपुर आईजी समेत जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है. पुलिस अधिकारियों को जवाब तलब किया है.
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शराब पीने को लेकर पिता ने लगाई थी फटकार
जांजगीर चांपा निवासी संजय कुमार खरे और अन्य लोगों के बीच जमीन कब्जे को लेकर पिछले साल विवाद हुआ था. बाद में संजय कुमार और उनके बेटे पर हमला किया गया. इसके बाद दूसरे पक्ष ने मारपीट भी की. पीड़ितों ने पामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
SPECIAL: आखिर बस्तर में अपने ही साथियों के खून के प्यासे क्यों हो जाते हैं जवान ?
अधिकारियों ने कोरे कागज में कराया दस्तखत
याचिका में आरोप लगाया गया है कि संजय कुमार से पुलिस अधिकारियों ने कोरे कागज में दस्तखत कराया. इतना ही नहीं 20 हजार रुपये की रिश्वत भी मांग की. इस घटना से दुखी होकर संजय कुमार ने सहायक उप निरीक्षक के खिलाफ सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद मृतक की पत्नी कलेश्वरी खरे ने अपने वकील के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
हाईकोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को जवाब तलब किया
याचिका में पूरे मामले की सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग की गई है. मामले की सुनवाई जस्टिस संजय कुमार अग्रवाल की सिंगल बेंच ने की है. हाईकोर्ट ने डीजीपी डीएम अवस्थी, बिलासपुर आईजी समेत जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है. पुलिस अधिकारियों को जवाब तलब किया है.