बिलासपुर: कोरबा के मंगलम विहार कॉलोनी में हॉस्पिटल बनाए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को उच्च न्यायालय ने सुनवाई हुई. मामले पर सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने विनायक नेत्रालय को जवाब पेश करने का आखिरी मौका देते हुए 4 हफ्ते का समय दिया है.
बता दें कि संजय कुमार तमकोरा ने जनहित याचिका दायर कर रिहायशी इलाके में हॉस्पिटल खोले जाने को लेकर उच्च न्यायालय में आपत्ति दर्ज कराई है. याचिका में उन्होंने कहा है कि 'रिहायशी इलाके में हॉस्पिटल होने से सड़क पर जाम लगने के साथ-साथ मेडिकल वेस्ट के कारण इलाके में प्रदूषण की समस्या भी होती है'
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का भी हवाला दिया है जिसमें रिहायशी इलाकों में व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक की बात कही गई है.