छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सहायक सेनानी के विरुद्ध जारी वसूली आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक - सहायक सेनानी का मामला राजनांदगांव

राजनांदगांव में पुलिस विभाग की 8वीं बटालियन में सहायक सेनानी पद पर पदस्थ हरेश टोंडर के खिलाफ सेनानी के पद पर पदस्थ सरजूराम ने 2 लाख 27हजार 46 रूपए की वसूली के आदेश दिए थे. जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.

FILE
फाइल

By

Published : Mar 16, 2020, 9:54 PM IST

बिलासपुर: हाइकोर्ट ने सहायक सेनानी के विरुद्ध जारी वसूली आदेश पर रोक लगा दिया है. मामला पुलिस विभाग से जुड़ा है. राजनांदगांव में पुलिस विभाग की 8वीं बटालियन में सहायक सेनानी पद पर पदस्थ हरेश टोंडर के खिलाफ वसूली के आदेश दिए गए थे. जिसमें सेनानी के पद पर पदस्थ सरजूराम ने 2 लाख 27 हजार रूपये की वसूली के आदेश दिए थे. जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.

याचिका पर सुनवाई के दौरान हरेश के वकील ने कोर्ट के सामने तर्क दिया कि, सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि वर्तमान दिनांक से 5 साल पहले अगर गलत तरीके से वेतन का भुगतान किया गया गया है तो इसकी वसूली नहीं की का सकती. याचिकाकर्ता को साल 2016 से 2018 तक का वेतन गलत तरीके से भुगतान किया गया है. इसलिए अधिक वेतन भुगतान की वसूली किया जाना नियम विरूद्ध होगा. लिहाजा वसूली आदेश रद्द किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details