बिलासपुर:हाईकोर्ट ने चकरभाटा एयरपोर्ट मामले में सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने हवाईसेवा को लेकर हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार को दो हफ्तों के भीतर स्टेटस रिपोर्ट जमा करने का आदेश भी जारी किया है.अब मामले पर दो हफ्ते बाद दोबारा सुनवाई होगी.
बता दें कि, बिलासपुर में एयरपोर्ट की मांग को लेकर मुख्य याचिकाकर्ता कमल दुबे समेत अन्य ने जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की हुई है.मामले में हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि उनकी तरफ से एयरपोर्ट का काम पूरा हो चुका है और OLS सर्वे रिपोर्ट भी केंद्र सरकार को सौंप दी गई है.