बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में प्रमोशन में आरक्षण के मामले में हाईकोर्ट की रोक जारी रहेगी. सोमवार को मामले में उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई. मामले में 600 से ज्यादा हस्तक्षेप याचिकाएं दायर की गई हैं, जिस पर अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी.
बता दें कि मामले में पिछली सुनवाई के दौरान शासन की ओर से महाधिवक्ता ने कोर्ट में अपनी गलती मानी थी. उन्होंने माना था कि सरकार ने मामले में आदेश जारी करते समय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया है. इसके बाद उच्च न्यायालय ने शासन के फैसले पर रोक लगा दी थी.