बिलासपुर: दरअसल याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि "यह निर्णय छत्तीसगढ़ विवि अधिनियम 1973 की धारा 6(23) के विरुद्ध है. (ban on converting college into English medium) अधिनियम में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय को शक्ति देने की बात स्पष्ट रूप से की गई है." बीते 27 अगस्त को कॉलेज के हिंदी मीडियम को अंग्रेजी में कन्वर्ट करने का आदेश आया था. bilaspur latest news
फैसले से छात्रों को मिली राहत, छात्रों ने मनाया जश्न: मिला जस्टिस गौतम भादुड़ी के डिवीजन बेंच के निर्णय के बाद कॉलेज के 500 से अधिक छात्रों को तात्कालिक रूप से लाभ मिला है. इस पर मंगलवार को कॉलेज गेट पर सैकड़ों छात्र छात्राओं ने खुशी का इजहार करते हुए जमकर जश्न मनाया. इस दौरान आतिशबाजी कर छात्रों ने अपनी खुशी जाहिर की.