बिलासपुर: गोविंद अग्रवाल वर्सेस स्टेट ऑफ छत्तीसगढ़ मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को होनी है. मामले में न्याय मित्र पीआर पाटनकर ने हाईकोर्ट को बताया कि, 'यह मामला 2015 से चल रहा है. इसके तहत प्रदेश के स्टील और स्पंज आयरन प्लांट में काम करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य को लेकर सुनवाई हो रही है'.
श्रमिकों के स्वास्थ्य का मामला: हाईकोर्ट ने लिखित में मांगी जानकारी - bilaspur
श्रमिकों के स्वास्थ्य मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से लिखित में जानकारी मांगी है.
bilaspur highcourt
मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इस बात के निर्देश भी दिए हैं कि प्रदूषण को लेकर जो स्वास्थ्य समस्याएं आ रही हैं, जो बीमारियां हो रही है, उसे लेकर कोर्ट राज्य सरकार दिशा-निर्देश दें और इसकी लिखित जानकारी कोर्ट को दी जाए.
मामले में शासन, निगम, पर्यावरण विभाग सहित प्रदेश के आयरन स्पंज प्लांट सहित अन्य को पक्षकार बनाया गया है. अब मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को होगी. मामले की पूरी सुनवाई हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच की ओर से की गई है.