छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही में हाईटेक हुआ चुनाव प्रचार अभियान, डिजिटल रथ के जरिए सरकार के कामों का बखान - कांग्रेस के डिजिटल रथ

मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने दो डिजिटल रथों को चुनाव प्रचार अभियान में उतारा है. जिसमें भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का उल्लेख किया गया है.

Hi tech promotional campaign
मरवाही में हाईटेक हुआ चुनाव प्रचार

By

Published : Oct 25, 2020, 9:46 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट मरवाही में चुनाव प्रचार भी अब हाईटेक होने जा रहा है. प्रचार अभियान में नाच, गाना-झंडा बैनर के साथ अब डिजिटल माध्यमों का भी उपयोग शुरू हो गया है. ऐसे ही चुनाव रथ-गाड़ियां अब मरवाही विधानसभा की गलियों में घूम रही है. जिसके माध्यम से वोट की अपील की जा रही है.

मरवाही में हाईटेक हुआ चुनाव प्रचार

रविवार को कांग्रेस ने दो डिजिटल रथों को चुनाव प्रचार अभियान में उतारा है. जिसमें भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का उल्लेख किया गया है. साथ ही गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाकर सौगात दी गई है उसका भी उल्लेख किया गया है. कांग्रेस का मानना है की इस रथयात्रा यात्रा के माध्यम से जन-जन तक सरकार की योजनाएं और विकास परख बातों को सीधे पहुंचाया जाएगा.

पढ़ें-मरवाही उपचुनाव में काम कर रहा जोगी कांग्रेस का अदृश्य फैक्टर: टीएस सिंहदेव

हाईटेक माध्यमों से प्रचार-प्रसार

दरअसल, छत्तीसगढ़ में बुलाए गए विधानसभा सत्र की वजह से मरवाही प्रचार में आए विधायकों और मंत्रियों को विधानसभा में उपस्थित होने रायपुर जाना पड़ेगा. इस दौरान प्रचार-प्रसार में कहीं कोई कमी ना रह जाए इसलिए प्रचार हाईटेक माध्यमों से किया जा रहा है. 28 और 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की सभा भी मरवाही में होनी है. जिसके लिए जगह का चयन तो नहीं किया गया है. लेकिन मरवाही में मुख्यमंत्री की सभाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जोश में हैं. उधर बीजेपी और जोगी कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं रहने देना चाहती है. इसलिए मरवाही का महासंग्राम रोचक हो चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details