बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस से रेप का मामला सामने (heroine of chollywood film industry raped in Bilaspur) आया है. यह वारदात एक साल पुरानी बताई जा रही है. मस्तूरी क्षेत्र में हीरोइन के साथ रेप की घटना (Script writer of Chhattisgarhi film accused of rape) हुई. पीड़िता की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पीड़िता ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के स्क्रिप्ट राइटर पर रेप का आरोप ( bilaspur crime news)लगाया है.
घटना के बाद से सभी आरोपी फरार:रेप की इस घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर सभी आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है.थाना मस्तूरी से मिली जानकारी के अनुसार पास के जिले में रहने वाली 23 वर्षीय युवती छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करती है. उसकी पहचान मस्तूरी के वेद परसदा में रहने वाले युवक से हुई थी. दोनों छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करते थे. 1 साल पहले वे फिल्मों में काम करने रायपुर से चले गए. वहां से एक अन्य युवती और उसका साथी उनके साथ बिलासपुर आए. रात होने पर आरोपी युवक ने अभिनेत्री और उसकी सहेली को वेद परसदा चलने के लिए कहा. वहां युवक, अभिनेत्री और उसकी सहेली को अपने घर के एक कमरे में (rape in bilaspur) ठहराया.