छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आम की पेटी में छिपाकर ला रहे थे 39 लाख का गांजा, गौरेला पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा - gaurela police nabbed two smugglers

गौरेला पुलिस ने ओडिशा से मध्य प्रदेश गांजा ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 39 लाख की कीमत का 390 किलो गांजा बरामद हुआ है. आरोपी ने आम के कैरेट के बीच गांजा छिपाकर ला रहे थे.

hemp-was-hiding-in-mango-carat-gaurela-police-nabbed-two-smugglers
आम की पेटी में छिपाकर ला रहे थे 39 लाख का गांजा, गौरेला पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा

By

Published : May 29, 2021, 10:41 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:गौरेला पुलिस (gaurela police) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर गांजा तस्करों (Hemp smuggler) को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिकअप वाहन से आम के कैरेट के बीच छुपाकर गांजा ले जा रहे थे. पुलिस ने 390 किलो गांजा जब्त किया है. इस मामले में दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है. आरोपी गांजे की खेप ओडिशा से बिलासपुर के रास्ते मध्यप्रदेश के शहडोल ले जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जिले की सीमा में घुसते ही धरदबोचा. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

आम के कैरेट के नीचे गांजा जब्त

पूरा मामला जिले के गौरेला थाना क्षेत्र का है. जहां पर पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि, एक पिकअप वाहन जिसमें आम भरा हुआ और उसके नीचे गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है. सूचना पर गौरेला पुलिस अलर्ट हो गई. पुलिस ने कारीआम घाट के पास सघन चेकिंग बैठाई. बिलासपुर की ओर से गौरेला आने वाले हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की. काफी देर इंतजार के बाद पुलिस को पिकअप वाहन दिखाई दी. पुलिस ने पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया, लेकिन वाहन चालक और रफ्तार में भागने की फिराक में था. जिसके बाद तत्काल पुलिस ने आगे एक चेकपोस्ट में तैनात जवानों को इशारा किया. तब कही जाकर आरोपियों ने वाहन रोका. पुलिस ने वाहन जांच किया. जिसमें आम के कैरेट के नीचे काफी मात्रा में गांजा पाया गया.

कोरबा में अलग-अलग कार्रवाई में 323 किलो गांजा किया जब्त

जब्त गांजे की कीमत 39 लाख रुपए

पुलिस ने गांजे के साथ पिकअप वाहन क्रमांक CG-10-AJ-1676 और दो तस्कर आरोपी विजय लाल सिंह बंजारा और राकेश कुमार बघेल निवासी गिरवी राजेंद्रग्राम, जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश को हिरासत में लिया है. जब्त गांजे की कीमत 390 किलो बताई जा रही है. गांजे की अनुमानित कीमत करीब 39 लाख आंकी गई है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी ओडिशा से मध्यप्रदेश ये गांजा ले जा रहे थे, जिन्हें गौरेला पुलिस ने कोरोना जांच बेरियर कारीआम में नाकेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details