बिलासपुर: जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल की है. कोटा पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से ट्रक में छिपाकर रखे 5 क्विंटल गांजा समेत ट्रक को जब्त कर लिया है. तस्कर गांजे को ओडिशा से उत्तप्रदेश के झांसी ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
बिलासपुर: गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार, 5 क्विंटल गांजा जब्त - तस्कर
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से उत्तरप्रदेश गांजा तस्करी कर रहे 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक से बड़ी मात्रा में गांजे की खेप उत्तप्रदेश के झांसी भेजी जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आचानकमार टाइगर रिजर्व एटीआर जाने वाली सड़क पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले
पुलिस की कार्रवाई के दौरान गांजा तस्करों ने मौके से भागने की कोशिश तो की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. आरोपी गांजा ओडिशा से उत्तप्रदेश के झांसी ले जा रहा था. दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बता दें कि पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर ये दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल की है. इससे पहले पुलिस ने 24 तारीख को गांजा तस्करी कर रहे एक बोलेरो वाहन से 200 किलो गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है.