छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेक पहल: बिलासपुर में पुलिसकर्मियों के लिए शुरू हुई हेल्प डेस्क, मिलेगा समस्याओं का समाधान - बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल

बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस जवानों की मदद के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. हेल्प डेस्क की मदद से किसी भी जवान को उनकी समस्या का समाधान मिलेगा.

bilaspur help desk
हेल्प डेस्क

By

Published : Oct 4, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 5:41 PM IST

बिलासपुर: एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों के लिए सराहनीय पहल की है. जवानों की छुट्टियां और तमाम तरह की जरूरत को देखेते हुए बिलासपुर में 'हेल्प डेस्क' की शुरुआत की गई है. अब जवानों को एक ही डेस्क पर तमाम तरह की सुविधा मिलेगी.

पुलिसकर्मियों के लिए शुरू हुई हेल्प डेस्क

पुलिसकर्मियों की हर समस्याओं का समाधान करने के लिए एसपी ने हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. पुलिसकर्मियों को अपने जरूरी काम जैसे सैलरी स्लिप, फार्म 16, जीपीएफ स्लिप, अनुमति, मेडिकल बिल आहरण, वेतन विसंगति, अवकाश स्वीकृति सहित सभी काम लिए एसपी ऑफिस में संबंधित शाखा या लिपिक के चक्कर काटने पड़ते थे. इस कारण समस्याओं के निराकरण में समय भी लगता था. इसे देखते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने हेल्प डेस्क की शुरुआत की है.

पढ़ें :कोरोना वायरस: ड्रिंक एंड ड्राइव, कितनी चुनौती क्या समाधान ?

एसपी ऑफिस में बनाए गए इस हेल्पडेस्क की मदद से कर्मचारी अपनी समस्याओं को यहां बता कर जल्द से जल्द छुटकारा पा सकते हैं. अब उन्हें किसी भी शाखा में भटकना नहीं पड़ेगा.

Last Updated : Oct 4, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details