बिलासपुर: एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों के लिए सराहनीय पहल की है. जवानों की छुट्टियां और तमाम तरह की जरूरत को देखेते हुए बिलासपुर में 'हेल्प डेस्क' की शुरुआत की गई है. अब जवानों को एक ही डेस्क पर तमाम तरह की सुविधा मिलेगी.
पुलिसकर्मियों की हर समस्याओं का समाधान करने के लिए एसपी ने हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. पुलिसकर्मियों को अपने जरूरी काम जैसे सैलरी स्लिप, फार्म 16, जीपीएफ स्लिप, अनुमति, मेडिकल बिल आहरण, वेतन विसंगति, अवकाश स्वीकृति सहित सभी काम लिए एसपी ऑफिस में संबंधित शाखा या लिपिक के चक्कर काटने पड़ते थे. इस कारण समस्याओं के निराकरण में समय भी लगता था. इसे देखते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने हेल्प डेस्क की शुरुआत की है.