बिलासपुर: प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को गरज-चमक के साथ बारिश हुई है. वहीं बिलासपुर में बेमौसम हुई बारिश की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा. तेज आंधी-तूफान ने भी कई जगह बर्बादी मचाई.
जिले के गई गांव में कच्चे मकान टूट-फूट गए, हालांकि किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई. कई जगहों पर पेड़ उखड़कर जमीन पर गिर गए. वहीं तखतपुर इलाके में सब्जी की फसल लगाने वाले किसानों को नुकसान हुआ है. तेज बारिश ने सब्जी की फसलों को बर्बाद कर दिया, जिससे अब किसानों के सामने परेशानी आ खड़ी हुई है.