बिलासपुर: जिले के तखतपुर क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद जमकर बारिश हुई. साथ ही तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों में आकाशीय बिजली भी गिरी. बताया जा रहा है कि सुबह के समय मौसम साफ था.
बारिश होने से जहां लोगों को उमस से राहत मिली, वहीं आशा भरी निगाहों से आसमान को ताक रहे किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान दिखी. किसानों की मानें तो जितनी ज्यादा बारिश होगी, उन्हें उतना ही फायदा मिलेगा. बारिश की वजह से देखते ही देखते खेतों के साथ-साथ सड़कों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई.
बची है मोटे अनाज के बीज की बुआई
खेतों में अभी 20 से 30 फीसदी बुआई के साथ ही धान के रोपड़ का कार्य भी बाकी है. कम पानी वाले बीजों की बुआई पहली बारिश से ही शुरू हो गई. अब मोटे अनाज के बीज की रोपाई का महज 20 से 30 प्रतिशत तक काम बचा है. बताया जा रहा है कि किसानों ने लोकल महामाया,1001, सरना, एच एम टी जैसे धान का रोपण हो गया है. दाल के लिए अरहर, तिल और सरसों की बुआई पूरी हो चुकी है.