छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: तखतपुर में तेज बारिश से खेत हुए लबालब, खिले किसानों के चेहरे - बिलासपुर

तखतपुर में गुरुवार की दोपहर जमकर बारिश हुई. बरसात की वजह से खेतों में जल भराव हो गया. साथ ही लोगों को उमस से राहत मिली.

Rain in Takhatpur
खेत में भरा पानी

By

Published : Jul 23, 2020, 6:52 PM IST

बिलासपुर: जिले के तखतपुर क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद जमकर बारिश हुई. साथ ही तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों में आकाशीय बिजली भी गिरी. बताया जा रहा है कि सुबह के समय मौसम साफ था.

खेत में भरा पानी

बारिश होने से जहां लोगों को उमस से राहत मिली, वहीं आशा भरी निगाहों से आसमान को ताक रहे किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान दिखी. किसानों की मानें तो जितनी ज्यादा बारिश होगी, उन्हें उतना ही फायदा मिलेगा. बारिश की वजह से देखते ही देखते खेतों के साथ-साथ सड़कों पर जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई.

बची है मोटे अनाज के बीज की बुआई

खेतों में अभी 20 से 30 फीसदी बुआई के साथ ही धान के रोपड़ का कार्य भी बाकी है. कम पानी वाले बीजों की बुआई पहली बारिश से ही शुरू हो गई. अब मोटे अनाज के बीज की रोपाई का महज 20 से 30 प्रतिशत तक काम बचा है. बताया जा रहा है कि किसानों ने लोकल महामाया,1001, सरना, एच एम टी जैसे धान का रोपण हो गया है. दाल के लिए अरहर, तिल और सरसों की बुआई पूरी हो चुकी है.

बिलासपुर जिले में अब तक 452.1 मिलीमीटर औसत बारिश

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले में अब तक 452.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की है. यह आंकड़ा जून से आज तक का है. अधीक्षक भू-अभिलेख (बिलासपुर) से मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 425.0 मिलीमीटर, बिल्हा में 463.3 मिलीमीटर, मस्तूरी में 392.7 मिलीमीटर, तखतपुर में 443.1 मिलीमीटर, कोटा तहसील में 536.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश

बता दें, बिलासपुर जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश हुई है. आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके साथ उमस भी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details