बिलासपुर: अमरकंटक की तराई में बसे पेंड्रा गौरेला मरवाही इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले एक हफ्ते से लगातार बादल छाए होने की वजह से लोगों को ठंड का अहसास कुछ ज्यादा ही हो रहा है. सुबह के बाद पूरे इलाके में कोहरा छाया रहता है. लोग दिन के वक्त भी गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. वहीं आज सुबह 5:30 बजे का तापमान 11.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
दिसंबर का महीना लगते ही पेंड्रा गौरेला मरवाही इलाके में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई थी. हालांकि शुरुआती दिनों में दिन का तापमान ज्यादा होने की वजह से ठंड का अहसास कम हो रहा था, लेकिन पिछले 10 दिनों में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और पारा भी लुढ़कता चला जा रहा है. दिन के वक्त धूप नहीं निकलने की वजह से ठंड का अहसास कुछ ज्यादा ही हो रहा है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बरसात ने भी ठंड बढ़ा दी है. बढ़ती ठंड की वजह से लोग पूरे दिन गर्म कपड़ों में नजर आते हैं.