बिलासपुर:CGPSC प्री की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को लेकर दायर हुई याचिकाओं पर याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस पूरी हो गई है. अब मामले में आगामी सुनवाई 11 सितंबर को दोबारा होगी. अगली सुनवाई में PSC की ओर से बहस की जाएगी.
बता दें कि 2019-20 में ली गई CGPSC प्री की परीक्षा में पूछे गए 8 प्रश्नों को लेकर 24 परीक्षार्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा था कि PSC प्री की परीक्षा में पूछे गए 8 प्रश्नों के उत्तर, मॉडल ऑन्सर के मुताबिक सही थे, लेकिन बाद में जारी हुए संशोधित मॉडल ऑन्सर में उन्हें गलत करार दे दिया गया. जिसको लेकर उद्यन दुबे और अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर PSC की ओर से उठाए गए इस कदम को चुनौती दी है.
पढ़ें:PSC ने बढ़ाई मुख्य परीक्षा 2019 के आवेदन की तारीख
वहीं शुक्रवार को मामले पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील रोहित शर्मा की ओर से बहस पूरी कर ली गई है. गुरुवार को सुनवाई के दौरान PSC की ओर से कोर्ट को बताया गया कि मेंस की परीक्षा 18 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, जिसके संबंध में शुक्रवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.