बिलासपुर : हाईकोर्ट ने झीरम घाटी हमले के मामले में NIA जांच के खिलाफ लगी याचिका मामले में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और NIA को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. मामले में आगामी सुनवाई 24 सितंबर को तय की गई है.
दरअसल, झीरम मामले में जांच कर रही NIA की जांच में षड़यंत्र बताते हुए बिलासपुर के विवेक वाजपेई व एक अन्य ने याचिका दायर की थी. याचिका में याचिकाकर्ता ने खुद को पक्षकार बनाने की मांग की थी, जिस याचिका को स्वीकारते हुए आज चीफ जस्टिस की डीबी ने मामले में प्रारंभिक सुनवाई करते हुए केंद्र, राज्य सरकार व NIA को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
'जांच में दिख रहा षड़यंत्र'
याचिकाकर्ता ने अपने पक्ष को रखते हुए कहा है कि, 'एनआईए की जांच गलत दिशा में जा रही है और कहीं ना कहीं जांच में षड़यंत्र दिख रहा है'.