बिलासपुर: रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे निर्माण में लेटलतीफी को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट में एकबार फिर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान एक बार फिर निर्माण कंपनी पुंज एलायड ने कंपनी की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए काम में देरी की बात कही. इस पर चीफ जस्टिस की डीबी ने हर हाल में 20 मार्च 2020 का डेडलाइन तय किया है.
हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई के दौरान एनएचआई को डायरेक्शन देते हुए कहा कि संबंधित निर्माण कंपनी को जीएसटी की राशि के अलावा 5 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा हाईकोर्ट ने राज्य शासन को भी निर्माण के लिए आवश्यक रेत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.