बिलासपुर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को खाना, टेस्टिंग सेंटर बनाए जाने और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर दायर याचिका पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने राज्य सरकार को अगली सुनवाई में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया है.
याचिका में जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया कराने, छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में कोरोना वायरस के टेस्टिंग सेंटर बनाए जाने की मांग जैसे मुद्दों को उठाया गया था. याचिका में हॉकर्स की आजीविका के लिए दुकान खोलने की अनुमति भी मांगी गई है, जिस पर सुनवाई के दौरान सरकार ने कोर्ट को बताया कि लोगों को खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है, साथ ही जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन दिया जा रहा है.