बिलासपुर: छत्तीसगढ़ राज्य की सड़कों के मामले में सड़कों पर गढ्ढे और राजमार्ग पर आवागमन की बदहाल व्यवस्था की ओर हाईकोर्ट का ध्यान आकर्षित कराया गया. न्यायमित्रों ने कोर्ट को बताया कि सेंदरी चौक पर 10 सितंबर को हुए बस और हाइवा भिड़ंत में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 3 व्यक्ति घायल हो गए थे. आए दिन दुर्घटना होते रहती हैं. इसलिए यहां अंडरपास का निर्माण होना चाहिए. नवरात्रि पर्व में रोज हजारों श्रद्धालु मां महामाया के दर्शन करने जाते हैं. न्यायालय ने न्यायमित्रों को दुर्घटनाओं के वास्तविक आंकड़े रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
कोर्ट ने कोरबा के सर्वमंगला से इमलीछापर रोड के संबंध में तुरंत क्या कार्रवाई की जा सकती है, इसकी जानकारी राज्य सरकार को देने को कहा है. अगली सुनवाई 19 नवम्बर को तय की गई है. उसमें सभी खराब सड़कों के निर्माण की स्थिति बताने का आदेश कोर्ट ने दिया है.