छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में खराब सड़कों को लेकर याचिका में सुनवाई, दुर्घटनाओं की वास्तविक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश - कोरबा के सर्वमंगला से इमलीछापर रो

Hearing on bad roads in Chhattisgarh High Court छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में प्रदेश की सड़कों की खराब स्थिति को लेकर सुनवाई हुई. न्यायमित्रों ने खराब रोड के वीडियो भी कोर्ट को दिखाए. अगली सुनवाई 19 नवम्बर को तय की गई है.

Hearing on bad roads in Chhattisgarh High Court
Hearing on bad roads in Chhattisgarh High Court

By

Published : Sep 29, 2022, 12:25 AM IST

Updated : Oct 1, 2022, 3:16 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ राज्य की सड़कों के मामले में सड़कों पर गढ्ढे और राजमार्ग पर आवागमन की बदहाल व्यवस्था की ओर हाईकोर्ट का ध्यान आकर्षित कराया गया. न्यायमित्रों ने कोर्ट को बताया कि सेंदरी चौक पर 10 सितंबर को हुए बस और हाइवा भिड़ंत में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 3 व्यक्ति घायल हो गए थे. आए दिन दुर्घटना होते रहती हैं. इसलिए यहां अंडरपास का निर्माण होना चाहिए. नवरात्रि पर्व में रोज हजारों श्रद्धालु मां महामाया के दर्शन करने जाते हैं. न्यायालय ने न्यायमित्रों को दुर्घटनाओं के वास्तविक आंकड़े रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

कोर्ट ने कोरबा के सर्वमंगला से इमलीछापर रोड के संबंध में तुरंत क्या कार्रवाई की जा सकती है, इसकी जानकारी राज्य सरकार को देने को कहा है. अगली सुनवाई 19 नवम्बर को तय की गई है. उसमें सभी खराब सड़कों के निर्माण की स्थिति बताने का आदेश कोर्ट ने दिया है.

चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी, जस्टिस दीपक तिवारी की डिवीजन बेंच में न्यायमित्र राजीव श्रीवास्तव, प्रतीक शर्मा और सालसा के अधिवक्ता आशुतोष कछवाहा ने प्रकरण में पक्ष रखा. कोरबा की खराब सड़कों की जानकारी वकील सिद्धार्थ दुबे ने दी.

पिछली सुनवाई में घरघोड़ा से कुनकुरी मार्ग के संबंध में भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने न्यायालय ने राज्य सरकार को आदेश दिया था, परंतु रिपोर्ट में राज्य सरकार ने बताया कि टेंडर्स करके वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं जिसमे कुछ दूरी की सड़क 2022 में कुछ 2024 में और कुछ 2025 में बनेगी, जिस पर न्याय मित्रों ने आपत्ति उठाई. उन्होंने कहा कि बदहाल सड़कों के कारण क्षेत्र में चलना मुश्किल है. आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. इस पर न्यायालय ने अगली सुनवाई में सड़क निर्माण में देरी की वजह बताने कहा है.

Last Updated : Oct 1, 2022, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details