बिलासपुर : अजीत जोगी जाति मामले पर हाईकोर्ट की जस्टिस आरसीएस सामंत की बेंच ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान शासन ने छान-बीन कमेटी की रिपोर्ट से जुड़े कुछ दस्तावेज सौंप हैं. साथ ही बचे हुए कुछ दस्तावेजों को सौंपने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है. मामले की अगली सुनवाई जनवरी के तीसरे हफ्ते में होगी.
अजीत जोगी ने पिछली सुनवाई में शासन द्वारा पेश की गई उच्च छानबीन समिति की रिपोर्ट से जुड़े कई दस्तावेज गायब होने का आरोप लगाया था. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने शासन से सभी दस्तावेज पेश हुए या नहीं इसका लिखित में जवाब पेश करने के आदेश दिए थे.