छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन बढ़ते ही हाईकोर्ट में कई केस की सुनवाई 2 हफ्तों के लिए टली

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट और निचली अदालतों की सुनवाई 2 हफ्तों के लिए टाल दी है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है.

bilaspur highcourt
बिलासपुर हाईकोर्ट

By

Published : May 5, 2020, 2:39 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस कारण से छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट और निचली अदालतों की सुनवाई 2 हफ्तों तक टाल दी गई है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है.

पढ़ें:राहुल से बोले अभिजीत- आर्थिक मदद और कर्ज माफी की है सख्त जरूरत


बता दें कि हाईकोर्ट में अभी जरूरी मामलों की ही सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है, जो अब और 2 हफ्ते तक जारी रहेगी. निचली अदालतों के चीफ जस्टिस ने राज्य के सभी जिला न्यायालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मामलो की सुनवाई करने का आदेश पिछले दिनों ही जारी कर दिया था.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप से हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है, उसमें तकनीकी दिक्कतों का सामना वकीलों को करना पड़ रहा है. कई बार कनेक्टिविटी की दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ता है, जिसके कारण अपने मामलों की सुनवाई में वे शामिल नहीं हो पाते हैं. यही कारण है कि कोर्ट उनके मामलों में बिना कोई राहत दिए सीधे तारीख आगे बढ़ा देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details