बिलासपुर:बस्तर के शिक्षा विभाग में हो रहे अनुकंपा नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. पहले दायर इसी तरह की एक अन्य जनहित याचिका को भी इस याचिका में क्लब किया गया है. चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में अब दोनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी.
नहीं मिली अनुंकपा नियुक्ति
बता दें कि बस्तर के फागू राम साहू ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जनहित याचिका दायर कर बताया कि बस्तर के शिक्षा विभाग में हुई अनुकंपा नियुक्ति में भारी गड़बड़ी की गई है. 2016 में अनुकंपा नियुक्ति संशोधन के नियमानुसार किसी भी शासकीय विभाग में कार्यरत कर्मचारी की मृत्यु के बाद उसके परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान है. पर उनके परिवार से किसी के शासकीय कर्मचारी होने पर अनुकंपा नियुक्ति देने से शिक्षा विभाग ने इंकार कर दिया.