छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झीरम घाटी हमला मामले की सुनवाई सोमवार तक बढ़ी - Bilaspur latest news

झीरम घाटी हमला मामले में सुनवाई सोमवार तक बढ़ा दी गई है. झीरम आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी थी.

Hearing in Jhiram case extended till Monday
झीरम मामले में सुनवाई सोमवार तक बढ़ी

By

Published : Jan 9, 2020, 3:22 PM IST

बिलासपुर: झीरम मामले में हाईकोर्ट की सिंगल बेंच से याचिका खारिज होने के बाद शासन ने डिवीजन बेंच में रिट अपील दायर की है. जिस पर सुनवाई सोमवार तक बढ़ गई है. झीरम आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी थी. शासन की यचिका में आयोग के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें राज्य शासन के पांच लोगों की गवाही, एक टेक्निकल एक्सपर्ट की गवाही सहित तीन आवेदनों को निरस्त कर दिया था.

बता दें कि झीरम घाटी हमले में मारे गए कांग्रेस के नेता, पुलिस जवान के मामले में राज्य शासन ने न्यायिक आयोग का गठन किया था. मामले की सुनवाई जस्टिस प्रशांत अग्रवाल की अध्यक्षता में चल रही थी. आयोग की अंतिम सुनवाई 11 अक्टूबर 2019 को हुई. इस दिन शासन के तरफ से पी. सुंदरराज की गवाही हुई थी.

पढ़े: निर्भया मामला : दोषी विनय कुमार ने दाखिल की क्यूरेटिव पिटीशन

आयोग ने राज्य शासन के तरफ से आए आवेदन, जिसमें कांग्रेस के दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा, बेटी तुलिका कर्मा, चुलेश्वर चंद्राकर, हर्षद मेहता और सुरेंद्र शर्मा के गवाही के लिए आवेदन दिया था. जिसको आयोग ने निरस्त कर दिया. साथ ही राज्य शासन के तरफ से गुरिल्लावार स्कूल नक्सली वार फेयर के अधिकारी बीके पोनवार को टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में बुलाए जाने के आवेदन और मौखिक तर्क रखे जाने के आवेदन को भी निरस्त कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details