जीपी सिंह की दो याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, एक में जवाब देने 4 हफ्ते का मिला समय
निलंबित आईपीएस जीपी सिंह (Suspended IPS GP Singh) का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. प्रदेश में यह मामला काफी चर्चित हो गया है. आज हाईकोर्ट में जीपी सिंह की दो याचिकाओं पर सुनवाई हुई.
बिलासपुर :निलंबित आईपीएस जीपी सिंह (Suspended IPS GP Singh) की दो अलग-अलग याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के जस्टिस एनके व्यास (High Court Justice NK Vyas) की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई. सुनवाई में शासन ने जीपी सिंह के आय से अधिक संपत्ति के मामले में कोर्ट में जवाब पेश किया. साथ ही उनकी दूसरी याचिका जिसमें राजद्रोह का मामला है, उसमें शासन ने जवाब पेश करने के लिए हाईकोर्ट से वक्त मांगा. हाईकोर्ट ने शासन द्वारा मांगे गये समय को स्वीकार कर उन्हें 4 सप्ताह में जवाब पेश करने कहा है. अब जवाब आने के बाद जीपी सिंह की दोनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी.