छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: रिटायर्ड IAS के भाई की याचिका पर HC में हुई सुनवाई, न्याय मित्र नियुक्त - बिलासपुर हाईकोर्ट

बिलासपुर हाईकोर्ट में शुक्रवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के भाई की दायर याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट के मुताबिक याचिकाकर्ता ने भाई ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के बैंक खाते में जमा रूपये को निकालने की अनुमति मांगी है.

hearing-in-high-court-on-petition-of-brother-of-retired-ias-in-bilaspur
रिटायर्ड IAS के भाई की याचिका पर HC में हुई सुनवाई

By

Published : Aug 15, 2020, 12:54 AM IST

बिलासपुर: सेवानिवृत्त और मानसिक रूप से विक्षिप्त रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के भाई की ओर से दायर याचिका पर हाईकोर्ट सिंगल बेंच ने सुनवाई की. साथ ही हाईकोर्ट ने न्याय मित्र नियुक्त किया है. कोर्ट ने याचिका में उठाई गई मांग को लेकर मामले में 1 हफ्ते के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी जारी किया है.

दरअसल, बिलासपुर निवासी केएम शुक्ला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने बड़े भाई जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त सेवानिवृत्त आईएएस अफसर है. उनके बैंक खाते में रखे 40 लाख से अधिक रुपयों को निकालने की अनुमति मांगी है. याचिकाकर्ता ने कहा है कि मानसिक रूप से बीमार विक्षिप्त हो चुके अपने बड़े भाई की सेवा के लिए उन्हें पैसे की जरूरत है. वे सक्षम नहीं है कि अपने बड़े भाई की अब आगे सेवा कर सकें. इसलिए अपने बड़े भाई के बैंक खाते में रखे हुए 40 लाख से अधिक रुपयों को निकालने की अनुमति दी जाए.

1 हफ्ते बाद होगी केस की सुनवाई

बता दें कि मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण उनके बड़े भाई खाते से रुपए निकालने में सक्षम नहीं है. बिलासपुर हाईकोर्ट ने अपने तरीके के इस अनोखे मामले को देखते हुए अधिवक्ता प्रसुन्न भादुड़ी को न्याय मित्र नियुक्त कर मामले की जांच करने का आदेश जारी किया है. साथ ही मामले में 1 हफ्ते के भीतर कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने का भी आदेश सिंगल बेंच ने जारी किया है. गौरतलब है कि मामले में याचिकाकर्ता खुद पैरवी कर रहे हैं. पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच में हो रही है. अब केस की सुनवाई 1 हफ्ते बाद दोबारा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details