बिलासपुर:लॉकडाउन से प्रभावित वकीलों को आर्थिक सहायता देने की मांग मामले में गुरुवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें हाईकोर्ट ने मामले में याचिकाकर्ता से डिटेल रिपोर्ट मांगी है.
आनंद मोहन तिवारी और राकेश कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए डिविजन बेंच ने स्टेट बार काउंसिल से पूछा है कि उनके पास वकीलों के लिए कितना वेलफेयर अमाउंट है. साथ ही वकीलों को आर्थिक सहायता देने के लिए उनके पास क्या योजना है. इसकी पूरी डिटेल रिपोर्ट अगली सुनवाई में पेश करें. इस मामले पर अब एक हफ्ते बाद फिर से सुनवाई होनी है.
ऐसे स्थिति में वकीलों को नहीं देख सकते: HC
मामले में सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि उन्होंने कुछ दिनों पहले एक अंग्रेजी अखबार में खबर पढ़ी थी कि एक वकील इस बुरे दौर में वकालत छोड़कर श्रमिक का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि खबर छत्तीसगढ़ राज्य की तो नहीं थी, पर वे ऐसे स्थिति में वकीलों को नहीं देख सकते हैं.