बिलासपुर:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं को सुनवाई के दौरान गाउन और कोट पहनने से छूट देने पर याचिका दायर की गई थी, जिस पर आज सुनवाई हुई. अब अगली सुनवाई 4 हफ्ते के बाद होगी.
पक्षकार बनाने का आदेश जारी
मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कहा कि बार काउंसिल फैसला लेगा कि वकीलों को छूट देनी है या नहीं. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को बार काउंसिल को भी पक्षकार बनाने का आदेश जारी किया है. साथ ही याचिकाकर्ता को अलग से याचिका देने के लिए कहा गया है. इसके बाद याचिकाकर्ता अधिवक्ता प्रकाश तिवारी ने अपनी याचिका में बार काउंसिल को पक्षकार बनाने के लिए समय मांग लिया है.
12 मई से देशभर में 15 स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली से बिलासपुर रूट पर भी चलेगी ट्रेन